प्रधानमंत्री की वजह से गंगा नदी सूख गयी: लालू प्रसाद यादव

0

अपनी चुटकियों और करारे व्यंगों की वजह से राजद प्रमुख लालू प्रसाद हमेशा मीडिया की सुखियों में रहना जानते हैं। देश का 33 प्रतिशत हिस्सा सूखे की मार को झेल रहा हैं। ऐसे में लालू द्वारा नरेन्द्र मोदी को गंगा के सूखने का जिम्मेदार ठहराना सबका ध्यान खींचता है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार लालू यादव यह बयान वाकई विवादास्पद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को कहा कि उनके अशुभ समय में शपथ लेने के कारण देश में आपदाओं की भरमार हुई है। रविवार को लालू ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अशुभ’ समय पर शपथ लेने के कारण देश में आपदा की भरमार है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की बात, उनके भाषण और उनकी घोषणा पर देश भर में कोई नोटिस नहीं लेता है। प्रधानमंत्री की वजह से गंगा नदी सूख गयी। गंगा को स्वच्छ बनाने की घोषणा के बाद क्या किया। वह स्टैंड अप इंडिया की बात करते हैं। वह यह बताएं कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय कालाधान को वापस लाने का जो वादा किया था उसका क्या हुआ।

Previous articleडांस बार पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथो लिया, कहा सड़कों पर भीख मांगने से अच्छा है डांस करना
Next articleCancelling Uyghur leader’s visa: By surrendering to China’s pressure after daring to stand up, Modi government has proven to be as spineless as any