लालू का बीजेपी पर निशाना कहा, हमने ट्विटर पर भी बिहार के भाजपाईयों को खेदड़ दिया है

0

बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका लालू प्रसाद यादव कभी नहीं छोड़ते है। उन्होंने एक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि हमने ट्विटर पर भी बिहार के भाजपाईयों को खेदड़ दिया है। अब बाहरियों की बारी है।

जबकि अपने ट्वीट में लालू ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए बिहार में मिली बीजेपी की हार के बाद ट्रोल करने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए ये ट्वीट किया है।

Previous articleBJP MLA Suresh Rana booked again for breaching Model Code of Conduct
Next articleKerala CM slams Centre for presenting Union Budget, showing disrespect to E Ahamed