लखीमपुरी खीरी हिंसा: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस रिमांड में हुआ डेंगू, जेल से सरकारी अस्पताल में किया गया शिफ्ट

0

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने का मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा कथित तौर पर डेंगू से पीड़ित हैं और उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशीष की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जेल से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

आशीष मिश्रा
फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस रिमांड पर लिए गए आशीष ने बुखार की शिकायत की थी और शनिवार को उनकी ब्लड रिपोर्ट में डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। शनिवार रात 10 बजे हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गौरतलब है कि, किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था, तभी लखीमपुर खीरी में एक एसयूवी (कार) ने विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

इन वाहनों के काफिले से एक कार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की भी थी। मिश्रा के बेटे आशीष को घटना से संबंधित हत्या में नामित होने के पांच दिन बाद 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। आशीष की गिरफ्तारी 12 घंटे की पुलिस पूछताछ के बाद हुई थी। मारे गए किसानों के परिवारों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि आशीष उस लीड एसयूवी के अंदर था, जिसने किसानों को कुचल दिया था।

इस हिंसा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक और चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई थी।

Previous articleशाहरुख खान अगर भाजपा में शामिल हो जाएं, तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे: महाराष्ट्र के मंत्री ने BJP पर किया कटाक्ष
Next articleShocking twist in Aryan Khan’s arrest case; NCB witness makes serious allegation, alleges extortion of Rs. 18 crore in Shah Rukh Khan’s son case involving Sameer Wankhede