इस हसीना की बोल्ड लुक में तस्वीरें हो रही है वायरल

0

हमेशा अपने तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहने वाली मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। काइली जेनर के बोल्ड लुक की कुछ फोटोज सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि, काइली जेनर अक्सर सोशल साइट्स पर अपनी विवादित फोटोज के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन अब जो फोटो सोशल मीडिया अब वायरल हो रही है काइली के ऐसे फोटोज उनके फैन्स ने शायद इससे पहले कभी नहीं देखे होंगे।

ख़बरों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले काइली उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड टाएगा के साथ सेक्स टेप को लेकर चर्चा में आई थीं।काइली इससे पहले भी अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रही हैं।

ख़बरों के मुताबिक, काइली जेनर का बर्थडे 10 अगस्त को है और इसके लेकर फैंस काफी एक्सआइटेड है। काइली मैगजीन के लिए अलग-अलग एंगल से फोटोशूट करवा चुकी हैं।

Previous articleFarmers protest airport plan, 4 cops injured in violence
Next articleअफगानिस्तान: बैंक के बाहर कार बम धमाके में 24 की मौत, 60 से अधिक घायल