समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के बलिदान ने घाटी से आतंकवाद को खत्म करने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता मजबूत की है। आतंकियों की ओर से लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर उन्हें मारना डरपोक रवैया और कायरता है, जम्मू-कश्मीर का ये यंग ऑफीसर रोल मॉडल था।’
Murder of Lt. Ummer Fayaz a 'dastardly act of cowardice': Jaitley #shopian #IndianArmy
Read @ANI_news story -> https://t.co/S9r5phUQpy pic.twitter.com/HcOWpVTKSa
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 22 साल के शहीद हुए लेफ्टिनेंट उमर फयाज 6 महीने पहले की सेना में भर्ती हुए थे। ख़बरों के मुताबिक, उमर फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गया हुआ था। यहां पर ही आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी। वो शोपियां के ही रहने वाले थे और आर्मी में डॉक्टर थे।
अगली स्लाइड में देखिए सेना के समर्थन में कुमार विश्वास का ये वीडियो