अरुण जेटली ने उमर फैयाज की हत्या को बताया कायरता, तो कुमार विश्वास बोले- सिर्फ़ कायराना बयान दुहराना राष्ट्रवाद है?

0

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के बलिदान ने घाटी से आतंकवाद को खत्म करने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता मजबूत की है। आतंकियों की ओर से लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर उन्हें मारना डरपोक रवैया और कायरता है, जम्मू-कश्मीर का ये यंग ऑफीसर रोल मॉडल था।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 22 साल के शहीद हुए लेफ्टिनेंट उमर फयाज 6 महीने पहले की सेना में भर्ती हुए थे। ख़बरों के मुताबिक, उमर फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गया हुआ था। यहां पर ही आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी। वो शोपियां के ही रहने वाले थे और आर्मी में डॉक्टर थे।

अगली स्लाइड में देखिए सेना के समर्थन में कुमार विश्वास का ये वीडियो

1
2
3
Previous articleपढ़ें, कोठे से आजाद करवाई गई इस सेक्स वर्कर पर क्यों हो रही है नए नोटों की बारिश
Next articleAdnan Sami, wife welcome baby daughter