चाय से ज्यादा केतली गरम, मोदी से ज्यादा जेटली गरम: कुमार विश्वास

3

इरशाद अली

बाबा राम रहीम के अनुयायियों द्वारा कीकू शारदा की गिरफ्तारी के बाद देशभर के हास्य कलाकारों में भारी रोष की लहर दिखी। जाने माने हास्य कलाकारों ने टेलिविजन पर सामने आकर अपना पक्ष रखा और कीकू शारदा की तरफ से बोलते हुए बाबा रहीम के लोगों की ओर से किए गए मुकदमें को गलत बताया।

इसी मुद्दे पर जाने-माने कवि कुमार विश्वास से एक रेडियो चैनल ने जब उनकी राय जानी तब कुमार अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखें। बातचीत शुरू करने से पहले ही रेडियो जाॅकी ने कुमार विश्वास से ये कह डाला कि हम अपने चैनल पर आपकी खूब नकल करते है। कवि सम्मेलन-कवि सम्मेलन के नाम से इसमें हमने आपका नाम डा सुकुमार विश्वास रख हुआ है और बहुत सारी बातें बतिया कर अपने घर को निकल लेते है तो कहीं कुमार विश्वास के समर्थकों को गुस्सा आ गया और उनकी भी भावनाएं आहत हो गयी तो क्या आपके भक्त भी हम पर केस कर देगें।

इस बात के जवाब में कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए कहा कि चाय से ज्यादा तो केतली गरम है और मोदी से ज्यादा तो जेटली गरम है अगर मिमिक्री की जा रही है तो इससे आहत होने वाली बात नही है। स्पूफ तो बहुत ब्रिलियेट चीज है, कीकू शारदा बहुत सीरियसली अपना काम कर रहे है।

उनके खिलाफ उठाया गया ये कदम गलत बात है। आगे उन्होंने कहा की हम उस धर्म में पैदा हुए है जहां सुरदास खुद भगवान श्रीकृष्ण का मजाक उड़ाते है। अगले सवाल के जवाब में जब उनसे पुछा गया कि यदी आपसे प्रेरित होकर आपकी हम नकल उतारते है और इन्टरनेट पर आपके स्पोर्ट्स हमें गरियाते है तब क्या करे। तब कुमार ने सहजता से जवाब देते हुए कहा कि यदि वे लोग ऐसी बातें करते है तो आप सच में हमारे सर्मथक और प्रशंसक नहीं है।

आगे उन्होंने कहा कि मेरे इतने स्पूफ बने मैं कभी आहत नहीं होता अगर हमें इतना ही आहत और सीरियस होना है तो नारी को देवता कहने वाले इस देश में जब 6 साल की बच्ची के साथ रेप हो जाता है तब लोगों की भावनाएं आहत होनी चाहिए, अगर इस सभ्य समाज में 100 लोग ठंड से सिकुड़ कर मर जाते है तो लोगों की भावनाएं आहत होनी चाहिए, काला हांडी में अगर लोग भूख से मर रहे है तो लोगों की भावनाएं आहत होनी चाहिए बजाय इसके की उन्होंने कोई मिमिक्री कर दी या कोई कपड़ा पहन लिया तो इनकी भावनाएं आहत हो गयी।

Previous articleModi to unveil action plan on Start-Up India on Saturday
Next article20 killed as Al-Qaeda in Maghrib attack posh hotel in Burkina Faso