KSP Armed Police Constable Admit Card 2020: KSP ने apcnhk20.ksp-online.in पर जारी किया आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड, 18 अक्टूबर को होगी परीक्षा

0

KSP Armed Police Constable Admit Card 2020: कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने मंगलवार को आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल, (पुरुष) (सीएआर/डीएआर) लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट apcnhk20.ksp-online.in जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। KSP सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा अब 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी।

इस बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि आर्म्ड पुलिस कंस्टेबल (मेंस) (सीएआर / डीएआर) -2020 की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे में वे उम्मीदवार, जिन्होंने केएसपी सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

KSP Armed Police Constable Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले KSP की आधिकारिक वेबसाइट apcnhk20.ksp-online.in पर जाएं।
  • इसके बाद LHS column में दिए गए My Application कॉलम पर जाएं।
  • अब आपके सामने एक पॉप-अप (लॉगिन पेज) नई विंडो में खुलेगा, इसके बाद यहां अपना विवरण दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद KSP Armed Police Constable Admit Card 2020 आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • इसके बाद KSP Armed Police Constable Admit Card 2020 आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
Previous articleगुजरात: खेत मालिक ने 22 वर्षीय आदिवासी महिला मजदूर से किया रेप, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
Next articleरिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी के हमलों से अप्रभावित KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने शो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बारे में सवाल पूछा, करीना कपूर, ईशा अंबानी की दोस्त कियारा आडवाणी की फिल्म का गाना भी शो में हुआ शामिल