बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मिथुन चक्रवर्ती से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोलकाता पुलिस पूछताछ कर रही है। मिथुन चक्रवर्ती पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान विवादास्पद बयान देने का आरोप है। ये पूछताछ वर्चुअल हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स ने अभिनेता के खिलाफ शिकायत की थी। विवादित भाषण से संबंधित मामले में मिथुन के खिलाफ मानिकलता पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर मिथुन ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। मामले में हाई कोर्ट ने जांच अधिकारी को मिथुन से वर्चुअली पूछताछ करने का निर्देश दिया था। बता दें कि, आज अभिनेता का जन्मदिन भी है।
पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है कि सात मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद आयोजित रैली में चक्रवर्ती ने ‘‘मारबो एकहने लाश पोरबे शोशाने’ (तुम्हे मारूंगा तो लाश श्मशान में गिरेगी) और ‘ एक छोबोले चाबी’ (सांप के एक दंश से तुम तस्वीर में कैद हो जाओगे) संवाद बोले, जिसकी वजह से राज्य में चुनाव के बाद हिंसा हुई।
गौरतलब है कि मिथुन ने मार्च माह में कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने ममता पार्टी और उनकी तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए थे। ब्रिगेड ग्राउंड की रैली के मंच से उन्होंने कहा था, “मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे।”
मिथुन ने पीएम मोदी का इंतजार कर रही भीड़ के सामने जोश भर देने वाली सभी पंचलाइंस का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था, “मुझे बंगाली होने पर गर्व है। मुझे पता कि आप मेरे डायलॉग को पंसद करते हैं। उन्होंने अपनी एक फिल्म के डायलॉग का जिक्र भी किया था।