जानें क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है ‘अजय देवगन कायर है’, यूजर्स बॉलीवुड अभिनेता को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला से नैतिकता सीखने की दे रहे है नसीहत

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर से किसान आंदोलन को लेकर मीडिया की सुर्खियों में आ गए। वहीं, बुधवार सुबह से ही ट्विटर पर हैशटैग #अजय_देवगन_कायर_है टॉप ट्रेंड्स में है। यूजर्स इस हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए अभिनेता को जमकर खरी-खोटी सुना रहे है और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ यूजर्स बॉलीवुड अभिनेता को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला से नैतिकता सीखने की नसीहत दे रहे है।

अजय देवगन

दरअसल, मंगलवार को मुंबई के फिल्म सिटी इलाके से घर जाते हुए अजय देवगन की कार को एक सिख युवक ने रोक लिया। इस सिख युवक ने बीचो-बीच सड़क पर अजय की गाड़ी को रोककर किसानों के समर्थन में न बोलने पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिस शख्स ने अजय देवगन की गाड़ी रोकी वह एक्टर से बेहद नाराज था। इस वाक्य का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अजय को पंजाब के खिलाफ बता रहा है।

हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। सिख युवक के गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का अजय देवगन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स ‘शर्म करो’ लिखते हुए नाराजगी जताने लगे। ट्विटर पर बुधवार सुबह से ही हैशटैग #अजय_देवगन_कायर_है टॉप ट्रेंड्स में है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अजय देवगन को किसान आंदोलन के मामले में चुप्पी साधने पर उनकी आलोचना की है।

वहीं, कुछ यूजर्स बॉलीवुड अभिनेता पर कटाक्ष करते हुए नसीहत दे रहे हैं कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला से नैतिकता सीखनी चाहिए कि कैसे उन्होंने शराब के लिए घृणा के कारण उनकी टी-शर्ट पर शराब ब्रांड का लोगो रखने से मना कर दिया था।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

https://twitter.com/davinder_7/status/1366794298302234624?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1366794298302234624%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fajay-devgn-is-a-coward-trends-on-twitter-as-fans-ask-bollywood-actor-to-learn-morality-from-hashim-amla%2F332758%2F

https://twitter.com/davinder_7/status/1366794298302234624?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1366794298302234624%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fajay-devgn-is-a-coward-trends-on-twitter-as-fans-ask-bollywood-actor-to-learn-morality-from-hashim-amla%2F332758%2F

गौरतलब है कि, बीते कुछ महीनों से किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर घमासान छिड़ा हुआ है। इस मामले पर इंडियन से लेकर इंटरनैशनल सिलेब्स के ट्वीट्स सुर्खियों में रह चुके हैं। अजय देवगन ने भी फरवरी में इस मामले पर ट्वीट करते हुए सरकार का समर्थन किया था।

अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा था, भारत और भारत की पॉलिसीज के खिलाफ झूठे प्रोपागैंडा में न आएं। इस वक्त बिना किसी अंदरूनी झगड़े के एक साथ खड़े रहने की जरूरत है। अजय का ये ट्वीट इंटरनैशनल सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद सामने आया था। रिहाना ने ट्वीट किया था कि भारत के किसान आंदोलन पर क्यों बात नहीं की जा रही है।

Previous articleNetizens link slippers for Arnab Goswami, tweet shaming Sachin Tendulkar, Akshay Kumar, Ajay Devgn, Karan Johar to IT raids on Anurag Kashyap, Taapsee Pannu
Next articleCBSE Board Exams 2021: CBSE बोर्ड ने कक्षा 12वीं के अकाउंट्स के पेपर में किए महत्वपूर्ण बदलाव, अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.nic.in को करें फॉलो