“अभी होटल नहीं मिल रहे हैं, बाद में अस्पताल नहीं मिलेगा”: जानिए क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #3rdwave और #Manali

0

देशभर में तेजी से फैले घातक कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जाएं। कोरोना के मामले देश में भले ही कम हो रहे हो लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। इस बीच, तीसरी लहर को लेकर लगातार आशंका जताई जा रही है और कहा जा रहा है कि लोगों ने लापरवाही की तो केस एक बार फिर बढ़ सकते हैं। इस बीच, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #3rdwave और #Manali ट्रेंड कर रहा है। जिसपर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ भी दे रहे है।

मनाली

दरअसल, कोरोना के मामले कम होते ही लोग छुट्टियां मनाने के लिए निकल पड़े है। इस बीच, मनाली में लोगों की उमड़ी भीड़ के बाद कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंकाए और बढ़ गई है। दरअसल, इस समय कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे लोग मनाली का बता रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। भारत सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर जारी रोडमैप के अनुसार, इस साल दिसंबर के अंत तक सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें।

Previous articleउत्तर प्रदेश: महिला कांग्रेस नेता ने पार्टी पदाधिकारियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप
Next article“आमिर खान और किरण राव जैसा है शिवसेना-भाजपा का रिश्ता”, देवेंद्र फडणवीस के बयान पर बोले संजय राउत