RSS कार्यकर्ता अब खाकी हाफ पैंट्स नहीं बल्कि ब्राउन फुल पैंट्स पहना करेंगे

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि संघ के कार्यकर्ता अब खाकी हाफ पैंट्स में नहीं बल्कि भूरे फुल पैंट्स में नज़र आएंगे ।

राजस्थान के नागौर में संघ की तीन दिवसीय मीटिंग के बाद, आर एस एस के भैयाजी जोशी ने कहा, “हम ने अब खाकी पैंट्स को ख़त्म करने का फैसला किया है, अब संघ के कार्यकर्ता इसकी जगह ब्राउन फुल पैंट्स पहना करेंगे. हमने ये फैसला बदलते समय को नज़र में रख कर किया है. हम समाज के साथ चलने वाले लोग हैं, सामान्य जीवन में फुल पैंट्स चलता है ”

सूत्रों का कहना है के बाक़ी चीज़ों में कोई बदलाव नहीं किया गया है । मिसाल के तौर पर नए ड्रेस में डंडा, बेल्ट और सफ़ेद शर्ट अपनी जगह पर क़ायम रहेंगे ।

जोशी ने JNU विवाद मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।

इस से पहले संघ ने केंद्र सरकार पर यूनिवर्सिटी कैंपसों में  देशद्रोही ताक़तों के खिलाफ सख्त क़दम उठाने की बात कही थी ।

जोशी ने कहा कि पिछले कई बरसों में देश में संघ की ताक़त काफी बढ़ी हैं लेकिन इसका केंद्र में भाजपा सरकार से कोई लेना देना नहीं है ।

Previous articleRSS’ khakhi shorts gone, new attire to be brown trousers
Next articleArun Jaitley hatao, Desh bachao, demands BJP MLA in Agra