मंदिरों को ‘हथियारों का गोदाम’ बना रहा है संघ परिवार: केरल मंत्री

0

केरल के मंत्री के.सुरेंद्रन ने RSS पर हमाला बोलते हुए कहा, संघ परिवार राज्य में मंदिरों को ‘हथियारों का गोदाम’ बना रहा है।

भाषा की खबर के अनुसार, देवास्वोम मंत्री सुरेंद्रन ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि माकपा नीत राज्य सरकार को इस संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही हैं।

उन्होंने इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे आरएसएस सहित संगठनों की ओर से देवास्वोम बोर्ड के तहत आने वाले मंदिरों में अवैध गतिविधियों के बारे में विभिन्न शिकायतें मिल रही हैं। इस संबंध में समाज की आशंकाओं को दूर करना जरूरी है।’

मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस मंदिरों को ‘हथियारों के गोदाम’ बनाकर और ‘हथियारों का प्रशिक्षण’ करके श्रद्धालुओं को मंदिरों से दूर करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मंदिर अनुष्ठान एवं विश्वास के केंद्र हैं और किसी को भी उपासना स्थलों को असामाजिक गतिविधियों का केंद्र नहीं बनाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सरकार इस पर रोक लगाने के लिए मजबूती से हस्तक्षेप करेगी।’

Previous articleBangladesh: Supreme Court upholds Jamaat’s Mir Quasem Ali death sentence
Next articleFailure more special than success: Emraan Hashmi