केरल के अलप्पुजा जिले में वेंबानंद के पास अवैध तरीके से भूमि अतिक्रमण के कथित आरोपों का सामना कर रहे केरल के परिवहन मंत्री थॉमस चांडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन को सौंप दिया है।
बता दें कि, इस्तीफा देने से पहले चांडी ने सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि खंडपीठ के निर्णय की प्रति मिलने के बाद मुख्यमंत्री उनके (चांडी के) इस्तीफे पर निर्णय ले सकते हैं।
Kerala Transport Minster Thomas Chandy submits resignation after facing land encroachment allegations pic.twitter.com/51453emdRk
— ANI (@ANI) November 15, 2017
ख़बरों के मुताबिक, केरल के कानून के अनुसार यह जमीन कृषि की जमीन है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जब चांडी मंत्री बने तो यहां की खेती को पाट दिया गया, यहां गेंहू की फसल थी।
इस मामले में यहां के एक्टिविस्ट और पूर्व सीपीएम समर्थक विनोद का कहना है कि यहां अवैध कब्जे का काम चांडी के अप्रैल 2017 में मंत्री बनने के बाद से चल रहा है। आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह जमीन चांडी के नाम है, 5 एकड़ की इस अवैध जमीन पर कब्जा किया गया है, यह सरकारी जमीन थी।