केरल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई के खिलाफ राज्य की पुलिस ने केस दर्ज किया है। श्रीधरन पिल्लई पर सांप्रदायिक भाषण देने का आरोप लगा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अट्टिंगल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा था कि मुस्लिमों की पहचान ‘उनके कपड़े खोलने’ से हो जाएगी। केरल बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर राजनीतिक पार्टियों ने आपत्ति भी जताई थी।
Kerala: Police registered a case against BJP State president P S Sreedharan Pillai on charges of giving a communal speech against Muslims in Attingal. pic.twitter.com/U5towA6fY6
— ANI (@ANI) April 18, 2019
सीपीआई ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी, उसने कहा कि पिल्लई का दिया यह बयान एक विशेष समुदाय को टारगेट करता है और साथ ही उनकी गंदी सोच को व्याखित करता है, ऐसे में उन पर चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए।
वहीं कांग्रेस ने कहा था कि केरल बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान मुस्लिम धर्म का अपमान है, इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।