केरल: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई के खिलाफ केस दर्ज, सांप्रदायिक भाषण देने का आरोप

0

केरल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई के खिलाफ राज्य की पुलिस ने केस दर्ज किया है। श्रीधरन पिल्लई पर सांप्रदायिक भाषण देने का आरोप लगा है।

श्रीधरन पिल्लई
फाइल फोटो: (Express Photo|Rajeev Prasad)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अट्टिंगल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा था कि मुस्लिमों की पहचान ‘उनके कपड़े खोलने’ से हो जाएगी। केरल बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर राजनीतिक पार्टियों ने आपत्ति भी जताई थी।

सीपीआई ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी, उसने कहा कि पिल्लई का दिया यह बयान एक विशेष समुदाय को टारगेट करता है और साथ ही उनकी गंदी सोच को व्याखित करता है, ऐसे में उन पर चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए।

वहीं कांग्रेस ने कहा था कि केरल बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान मुस्लिम धर्म का अपमान है, इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

Previous articleयूपी: फतेहपुर सीकरी के मंगोली गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार, 2 बजे तक किसी ने नहीं डाला वोट
Next articleबिहार: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर किया मानहानि का मुकदमा