केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब पार्टी ने 31 वर्षीय एक MBA कर चुके युवक को वायनाड जिले की मानंतवाड़ी से चुनावी मैदान में उतारा लेकिन युवक ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया।
युवक का नाम मनीकुट्टन है और वह पनिया जनजाति से आता है। भाजपा ने बीते रविवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें मनीकुट्टन का भी नाम शामिल था। मानंतवाड़ी सीट ST वर्ग के लिए आरक्षित है। मनीकुट्टन ने कहा कि वह बेहद आदर के साथ पार्टी के ऑफर से इनकार करते हैं और वह राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मनीकुट्टन ने कहा, ‘केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे भाजपा उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था। मैं असल में एक आम नागरिक हूं, मैं चुनाव की राजनीति में नहीं आना चाहता हूं। मैं नौकरी करना चाहता हूं और एक परिवार चाहता हूं, इसलिए मैं खुशी-खुशी पार्टी के ऑफर को इनकार करता हूं।’
NDTV से बातचीत में मनीकुट्टन ने कहा, ‘जब मैंने अपना नाम टीवी पर देखा तो मैं चौंक गया और घबरा गया। मैं बहुत खुश हूं कि भाजपा ने पनिया समुदाय से उम्मीदवार को चुना लेकिन मैंने फोन पर उनसे कहा कि मैं भाजपा का उम्मीदवार नहीं बनना चाहूंगा।’
बता दें कि, केरल में भाजपा 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें अपनी चार सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी हैं। भाजपा ने ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन को भी टिकट दिया है, वो पलक्कड से चुनाव लड़ेंगे।
केरल में 140 विधानसभा की सीटें हैं। राज्य में 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग होगी। केरल के अलावा तमिलनाडु और पुदपचेरी में भी 6 अप्रैल को ही वोटिंगी होनी है। चुनावी नतीजे 2 मई को आएंगे।