केजरीवाल क्यों चाहते है पीएम मोदी को हिम्मत दिखाने के लिए मिलना चाहिए भारत रत्न?

0

पद्म सम्मान की घोषणा कर दी गई है। इस बार के पद्म सम्मान इसलिए भी खास है क्योंकि सरकार का दावा है कि पहली बार उन्होंने अनाम लोगों को इस सम्मान के लिए चुना है। कई बड़े दिग्गज और नामी चेहरे इस बार पद्म सम्मान से नवाजे जाएगें। एक बड़ी सूची की घोषणा कल शाम जारी कर दी गई थी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख तथा पूर्व क्रिकेट प्रशासक शरद पवार को देश के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से नवाज़ा जाएगा। इस बात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए।

जबकि इस बारें में राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख प्रमुख शरद पवार ने अपना पुरस्कार किसानों को समर्पित करते हुए कहा कि उनके 50 साल से ज्यादा लंबे राजनीतिक करियर के दौरान कृषि क्षेत्र में किए गए कामों को देश ने मान्यता दी है। कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल को बताया ‘इस सम्मान को प्राप्त करने में मदद के लिए भूमिका निभाने वाले हर व्यक्ति के प्रति मैं शुक्रगुजार हूं। इस सम्मान का मतलब है कि पिछले कई दशकों के मेरे राजनीतिक करियर में कृषि के क्षेत्र में किए गए मेरे काम को देश ने मान्यता दी है।’

पवार ने कहा, ‘पिछले 55 साल में मेरी ओर से किए गए सामाजिक कार्य इस सम्मान के कारण अर्थपूर्ण हो गए हैं. देश में जब कभी तनाव के हालात रहे, तो मैंने हमेशा शांति लाने की कोशिश की है।’

Previous articleTight security in capital for Republic Day celebrations
Next articleLive: 68वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डुबा देश, राजपथ पर शौर्य शक्ति का प्रर्दशन