पद्म सम्मान की घोषणा कर दी गई है। इस बार के पद्म सम्मान इसलिए भी खास है क्योंकि सरकार का दावा है कि पहली बार उन्होंने अनाम लोगों को इस सम्मान के लिए चुना है। कई बड़े दिग्गज और नामी चेहरे इस बार पद्म सम्मान से नवाजे जाएगें। एक बड़ी सूची की घोषणा कल शाम जारी कर दी गई थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख तथा पूर्व क्रिकेट प्रशासक शरद पवार को देश के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से नवाज़ा जाएगा। इस बात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए।
शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए https://t.co/z1417VKBcB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
जबकि इस बारें में राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख प्रमुख शरद पवार ने अपना पुरस्कार किसानों को समर्पित करते हुए कहा कि उनके 50 साल से ज्यादा लंबे राजनीतिक करियर के दौरान कृषि क्षेत्र में किए गए कामों को देश ने मान्यता दी है। कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल को बताया ‘इस सम्मान को प्राप्त करने में मदद के लिए भूमिका निभाने वाले हर व्यक्ति के प्रति मैं शुक्रगुजार हूं। इस सम्मान का मतलब है कि पिछले कई दशकों के मेरे राजनीतिक करियर में कृषि के क्षेत्र में किए गए मेरे काम को देश ने मान्यता दी है।’
Thank you very much for conferring me with the 'Padma Vibhushan' award. (1/5)
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) January 25, 2017
पवार ने कहा, ‘पिछले 55 साल में मेरी ओर से किए गए सामाजिक कार्य इस सम्मान के कारण अर्थपूर्ण हो गए हैं. देश में जब कभी तनाव के हालात रहे, तो मैंने हमेशा शांति लाने की कोशिश की है।’