कल रात पंजाब के बठिंडा में हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरमंदर सिंह जस्सी के रोड शो के दौरान बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और जिसमें कई लोगों के घायल हो गए थे। विस्फोट से हुई मौतों के लिए केजरीवाल ने सुखबीर सिंह बादल को जिम्मेदार बताया है और चुनाव आयोग को संज्ञान दिलाते हुए बादल की गिरफ्तारी की मांग की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुखबीर सिंह बादल की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बादल को तुरंत गिरफ्तार किया जाना जरूरी है। कल हुए कार में विस्फोट को लेकर उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि उनका गिरफ्तार होना जरूरी है जिससे की अन्य हिंसापूर्ण घटनाएं ना हो सके।
To ensure peaceful elections, sukhbir badal shud be immediately arrested. His role in yesterday's blast b probed. He'll cause more violence
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2017
इसके अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक दूसरे ट्वीट में सुखबीर सिंह बादल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बादल को अपराधी होने का आरोप लगाया और कहा कि वह किसी भी हद तक जा सकते है। पंजाब में शांति के लिए बादल की गिरफ्तारी को अनिवार्य बताते हुए उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया।
Sukhbir Badal is hardened criminal who will go to any extent to ruin Punjab n its peace. EC MUST arrest him to ensure peaceful elections
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2017