अमित शाह पर केजरीवाल का निशाना कहा बच्चियों को सबसे ज्यादा खतरा तो भाजपा वालों से ही है

0

आज पीएम मोदी मेरठ में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे है जबकि दो दिन पूर्व अमित शाह मेरठ होकर आए है। मेरठ में बीजेपी के वर्चस्व वाला चुनावी क्षेत्र है। अमित शाह ने मेरठ में बयान दिया कि वह एक एंटी रोमियो स्क्वाड बनाएगे। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अमित शाह पर जवाबी हमला बोला और कहा कि बच्चियों को सबसे ज्यादा खतरा तो भाजपा वालों से ही है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मेरठ में बयान दिया कि हर कालेज में एटीं रोमियो स्क्वाड बनाया जाएगा। जिससे कि हमारी बच्चियां सुरक्षित रहे।

इसी बात का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी बच्चियों को सबसे ज्यादा खतरा तो भाजपा वालों से ही है। आपका येएटीं रोमियो स्क्वाड ही सबसे बड़ा खतरा होगा।

Previous articleGoa polls: Parrikar expects voters’ turn out to exceed 85 percent, dodges questions on return as CM
Next articleपीएम मोदी ने मेरठ रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश को लिया निशाने पर, सपा कांग्रेस गठबंधन पर उठाए सवाल