आज पीएम मोदी मेरठ में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे है जबकि दो दिन पूर्व अमित शाह मेरठ होकर आए है। मेरठ में बीजेपी के वर्चस्व वाला चुनावी क्षेत्र है। अमित शाह ने मेरठ में बयान दिया कि वह एक एंटी रोमियो स्क्वाड बनाएगे। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अमित शाह पर जवाबी हमला बोला और कहा कि बच्चियों को सबसे ज्यादा खतरा तो भाजपा वालों से ही है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मेरठ में बयान दिया कि हर कालेज में एटीं रोमियो स्क्वाड बनाया जाएगा। जिससे कि हमारी बच्चियां सुरक्षित रहे।
Har college mein anti-Romeo squad banaya jaayega, jissay hamari bachchiyaan surakshit rahe: Amit Shah. #uppolls pic.twitter.com/gRBgVvwoq8
— ANI UP (@ANINewsUP) February 3, 2017
इसी बात का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी बच्चियों को सबसे ज्यादा खतरा तो भाजपा वालों से ही है। आपका येएटीं रोमियो स्क्वाड ही सबसे बड़ा खतरा होगा।
हमारी बचियों को सबसे ज़्यादा ख़तरा तो भाजपा वालों से ही है। आपका ये anti-romeo squad ही सबसे बड़ा ख़तरा होगा https://t.co/0tmPgYFppQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017