यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद ईवीएम मशीनों पर लगातार सवाल उठा रहें आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब यूपी निर्वाचन आयोग का साथ मिला है। यूपी निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर खुशी जताई है।
photo- Firstpostमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को खत लिखकर कहा है कि राज्य में मई में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उनको 2006 के बाद की वोटिंग मशीनें मुहैया करवाई जाएं और ऐसा संभव न हो तो बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाएं।
जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि मुझे खुशी है कि यूपी निर्वाचन आयोग ने इस मामले पर कदम उठाया। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली निर्वाचन आयोग भी ऐसा ही करेगा।
I am glad UP state election commission has taken a stand. I wish Delhi state election commission also had similar spine. https://t.co/xAc0UzMPpE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 13, 2017
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सबसे पहले मायावती ने सवाल उठाते हुए ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एमसीडी चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को उठाया।
आपको बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईवीएम संबंधी शिकायत को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से भी मिल चुके है।