जानिए, राजौरी गार्डन उपचुनाव सीट हारने के बाद भी केजरीवाल क्यों है खुश?

0

यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद ईवीएम मशीनों पर लगातार सवाल उठा रहें आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब यूपी निर्वाचन आयोग का साथ मिला है। यूपी निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर खुशी जताई है।

photo- Firstpost

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को खत लिखकर कहा है कि राज्य में मई में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उनको 2006 के बाद की वोटिंग मशीनें मुहैया करवाई जाएं और ऐसा संभव न हो तो बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाएं।

जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि मुझे खुशी है कि यूपी निर्वाचन आयोग ने इस मामले पर कदम उठाया। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली निर्वाचन आयोग भी ऐसा ही करेगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सबसे पहले मायावती ने सवाल उठाते हुए ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एमसीडी चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को उठाया।

आपको बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईवीएम संबंधी शिकायत को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से भी मिल चुके है।

Previous articleअमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम, ISIS आतंकियों को बनाया निशाना
Next articleHyderabad techie arrested for live-streaming sexual act with wife on porn site