हाई कोर्ट ने केजरीवाल और कीर्ति आज़ाद पर मानहानि के केस में लगाया जुर्माना

0

हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया है, साथ ही पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद पर भी 30 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने दोनों पर मानहानि का दावा कोर्ट मे ठोका था, जिसमे कहा गया था कि एसोसिएशन की छवि को धूमिल करने के लिए इन्होंने ग़लत आरोप लगाए हैं।

आरोपों में एसोसिएशन की वित्तीय अनियमितताएं और संचालन से जुड़ी चीजे शामिल हैं। ये केस दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले साल जनवरी मे दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के केजरीवाल और आज़ाद को अपने ज़वाब देने का वक़्त दिया था, लेकिन कोर्ट से मिला समय पूरा होने के बाद भी जब दोनों ने इस मामले मे अपने ज़वाब नहीं दिए तो हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार ने आज दोनों पर जुर्माना लगा दिया।

Previous articleये शख्स गोलगप्पे के पानी को स्वादिष्ट बनाने के लिए करता था टॉइलेट क्लीनर का इस्तेमाल
Next articleमसूद अजहर पर बैन के लिए अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में दी अर्जी, चीन ने फिर किया विरोध