गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन के इस्तीफे पर बोले केजरीवाल- ‘आप’ से डरी हुई है बीजेपी

0

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने जैसे ही अपने फेसबुक पेज पर इस्तीफा देने की पेशकश की, दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने तुरंत ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात में आम आदमी पार्टी से बुरी तरह डरी हुई है. उन्होंने कहा कि आनंदीबेन का इस्तीफा ‘आप’ की बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है.

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा कि आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा गुजरात में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आम आदमी पार्टी की जीत है. गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनावी समर में उतरने जा रही है.

केजरीवाल हाल के दिनों में गुजरात में चुनावी अभियान भी शुरू कर चुके हैं और उन्होंने राज्य में कथित भ्रष्टाचार और दलितों पर अत्याचार को लेकर आनंदीबेन सरकार पर जमकर हमला बोला था.

आनंदीबेन की इस पोस्‍ट को लेकर सरकार की नाक में दम करने वाले पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि यह भाजपा की कोशिश है कि वो मुसीबतों को कम कर पाए.

Previous articleमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो यात्राओं पर गोवा सरकार के खर्च हुए महज 500 रुपये
Next article“If only human lives mattered as much (as cow), a Gujarat CM would’ve resigned 14 yrs ago”