केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच फिर ट्विटर वार, केजरीवाल ने पूछा, बादलों से क्या है डील ?

0

कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच अक्सर ट्विटर वाक युध्द होता रहता है केजरीवाल को अमरिंदर लगातार चुनौती देते रहते हैं। अमरिंदर सिह ने कहा है कि  केजरीवाल में हिम्मत है तो वो लांबी से चुनाव लड़ें जहां से अमरिंदर सिंह खुद और प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ रहें हैं।

केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह से पूछा, कैप्टन लांबी से बादल जी को जिताने के लिए लड़ रहे है, पंजाबी जानना चाहते हैं बादलों से आपकी क्या डील हुई है, पंजाब के पीठ में क्यों छुरा खोंपा?

इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, पंजाब नहीं पूरा देश जानना चाहता है कब और कहा आपको ट्रीट किया जाएगा।

Previous articleजयललिता की जगह कोई और स्वीकार नहीं, शशिकला पर दीपा जयकुमार ने साधा निशाना
Next articleAmir Khan and Javed Akhtar defends Dangal girl Zaira Wasim