UNGA में सुषमा के भाषण की अरविंद केजरीवाल ने की तारीफ, तो विश्वास बोले ‘भारतीय सिंहनी’

0

संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण पर सोमवार को सरकार को आम आदमी पार्टी (आप) से अप्रत्याशित तारीफ मिली है. आप ने सुषमा के भाषण को ”भारतीय गौरव की निर्भीक आवाज” करार दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”सुषमा जी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के दृष्टिकोण को बखूबी रखा है उन्हें बधाई

आप के विदेश संयोजक कुमार विश्वास ने उनके भाषण को ऐतिहासिक बताया और ”पाकिस्तान के गलत दुष्प्रचार को अलग थलग करने” में इसे करारा जवाब बताया।

भाषा की खबर के अनुसार, सुषमा को भारतीय राजनीति में सबसे उम्दा वक्ताओं में से एक बताते हुए विश्वास ने उनकी प्रशंसा में कहा कि उन्होंने पहले से लिखित अंग्रेजी का भाषण देने के बजाय अपना भाषण बिना किसी पूर्व तैयारी के हिंदी में दिया।

Previous articleWhite House petition for Pakistan to be declared ‘state sponsor of terrorism’ crosses 100K signatures
Next articleMessage on J&K should be ‘loud and clear’ to Pak: India