“काले धन पर 200% पेनल्टी घटा कर मोदी जी ने काले धन वालों के सामने घुटने टेक दिए ?”

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के अघोषित धन जमा करने के मामले में 75% टैक्स और 10% जुर्माना लगाने के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सरकार 200 प्रतिशत टैक्स की बात कर रही थी ये टैक्स अब सरकार को क्यों घटाना पड़ा।

फेसबुक लाईव के ज़रिए केजरीवाल ने आगे कहा, मैंने पहले भी कहा था जिस तरह से नोटबंदी के फैसले से कोई काला धन नहीं आया उसी तरह इस टैक्स की स्कीम से भी कोई काला धन नहीं आएगा। काला धन के नाम पर देश के साथ एक बहुत बड़ा धोखा हो रहा है। मोदी सरकार जनता को सिर्फ परेशान कर रही है।

आपको बता दें कि पहले सरकार ने 2.5 लाख रुपये के ऊपर किसी भी अस्पष्टीकृत जमा करने के लिए 200 प्रतिशत जुर्माना लगाने की बात की थी फिर बाद में यह महसूस किया गया कि इस तरह के कदम कानूनी समर्थन प्राप्त नही कर सकते हैं ।

Previous articleSupreme Court asks Centre to take a decision on framing national yoga policy
Next articleNabha jailbreak ‘mastermind’ shifted to high-security barrack