दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नोटबंदी के केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ वाराणसी में आज बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्वांचल प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि बेनियाबाग में मध्याह्न 12 बजे से यह जनसभा शुरू होगी।
भाषा की खबर के अनुसार, इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और आशीष खेतान सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पराजय के बाद केजरीवाल का यह दूसरा वाराणसी दौरा है। इसी वर्ष 22 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर भी वह आये थे और सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में मत्था टेका था।