आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन के परिवार को केजरीवाल ने किया 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान

0

दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन (OROP) के मामले पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या के बाद दिल्ली सरकार ने पूर्व सैनिक के परिवार को  एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया।

अंतिम संस्कार के लिए राहुल गांधी ग्रेवाल के गांव बामला पहले ही पहुंच चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे।

Photo: Indian Express

दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पीड़‍ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान करने के अलावा हरियाणा सरकार भी 10 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्‍य को नौकरी देगी।

उधर, देर रात दिल्ली पुलिस की हिरासत से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वन रैंक वन पर पीएम मोदी ने झूठ बोला है और उन्हें सैनिकों से माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी के फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खुल गई।

गौरतलब है कि वन रैंक वन पेंशन को लेकर धरना दे रहे पूर्व सैनिक रामकिशन ने मंगलवार को जहर खा लिया था जिसके बाद उन्‍हें दिल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Previous articleMohini Sharma to represent India at Mrs World 2016 in Korea
Next article‘Ae Dil Hai Mushkil’ enters Rs 100 crore club