पंजाब में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मुहिम में अपना मत स्पष्ट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”कैप्टन ने कहा हमारी लड़ाई बादलों से, बादलों ने कहा हमारी लड़ाई कैप्टन से। ‘आप’ ने कहा हमारी लड़ाई नशे और इन दोनो पार्टियों के माफिया राज से।
कैप्टन ने कहा हमारी लड़ाई बादलों से, बादलों ने कहा हमारी लड़ाई कैप्टन से। 'आप' ने कहा हमारी लड़ाई नशे और इन दोनो पार्टियों के माफ़िया राज से
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 26, 2016
आलोचनाओं के दौर में जब राजनीतिक दल एक-दूसरे की टांग खिचाई में लगे होते है जिसके बीच आम आदमी से जुड़े मुद्दे राजनेताओं को नहीं दिखाई देते तब अरविन्द केजरीवाल का ये ट्वीट इस बात का इशारा करता है कि पंजाब में दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे से लड़ने के लिए तैयार दिखते है।
जबकि हम अपना फोकस वहां नशे से होने वाली बर्बादी से निजात के लिए कर रहे है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने नशे के विरूद्ध एक बड़े अभियान को चलाकर अपनी मुहिम की शुरूआत की थी।
बता दे कि कल ही पंजाब कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘भगोड़ा’ कहा और दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी।