एबीवीपी के कार्यकताओं ने केजरीवाल पर बीकानेर में फेंकी काली स्याही

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के दो कार्यकताओं ने बीकानेर में ट्रांसपोर्ट नगर के पास कल काली स्याही फेंक दी।

कोटगेट थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकने के आरोप में परिषद के दो कार्यकताओं को हिरासत में लिया है।

कोटगेट थाना पुलिस के एएसआई बीरबल के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सबूत मांगने संबंधी टिप्पणी का विरोध कर रहे परिषद कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाये और उन पर काली स्याही फंेकी।

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि स्याही मुख्यमंत्री के कपड़ों पर गिरी। पुलिस ने इस मामले में परिषद कार्यकर्ता दिनेश ओझा और विक्रम सिंह को हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि केजरीवाल बीकानेर में एक परिचित के परिजन के निधन पर शोक व्यक्त करने आये थे।

Previous articleThin crowd compels Rahul Gandhi to leave Muzaffarnagar without single address
Next articleShah Rukh Khan’s Wankhede Stadium brawl: Cops say no cognisable offence registered