सोमवार को भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की थी कि पाकिस्तान के उन दावों को गलत साबित करें की भारतीय सेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया इस बात को पाकिस्तानी मीडिया ने आधार बनाते हुए मुद्दा बना दिया है।
पाकिस्तानी मीडिया ने केजरीवाल के इस वीडियो को भुनाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल’ शिर्षक से खबर लगाई है।
इसमें लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया के बाद भारत में भी इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। खबर में आगे लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत पेश करने की मांग की है जिस पर अभी भी रहस्य बना हुआ है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। केजरीवाल ने वीडियो संदेश में कहा था, भारतीय सीमा पर हमारी सेना के 19 जवानों को शहीद कर दिया गया। पिछले हफ्ते हमारी सेना ने बहादुरी से इसका बदला लिया और अंदर घुसकर आतंकी कैंप्स पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। मेरे अपने प्रधानमंत्री से 100 मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है इसके लिए मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। वह गंदी राजनीति पर उतर आया है। वह अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को सीमा पर लेकर
और प्रधानमंत्री से केजरीवाल ने अपील में कहा था कि पाक के उन दावों को ग़लत साबित कीजिए की भारतीय सेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया।
New Delhi CM questions authenticity of India’s ‘surgical strikes’ in Pakistan: Arvind Kejri… https://t.co/u6civ73Hof – Express Tribune
— Pakistan News (@Pakistannews) October 3, 2016