शादी के बंधन में बंध गई ‘FIR’ की ‘चंद्रमुखी चौटाला’ बेस्ट फ्रेंड रॉनित बिस्वास के साथ सात फेरे लिए कविता कौशिक ने

0

टीवी की पापुलर स्टार चंद्रमुखी चौटाला यानी की कविता कौशिक जो अपने सीरियल ‘FIR’ से घर-घर में पहचानी जाती है अब शादी के बंधन में बंध गई है। कविता कौशिक ने अपने दोस्त राॅनित बिस्वास के साथ सात फेरे लिए। कविता और रॉनित ने अपने करीबी दोस्तों की मौजूदगी में केदारनाथ के करीब एक शिव पार्वती मंदिर में शुक्रवार को शादी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 11 बजे शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण मंदिर में परिवार सहित पहुंचे रोहित व कविता ने यहां वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ विवाह की रस्म पूरी की। दोपहर बाद ये लोग मुंबई के लिए रवाना हो गए।

टीवी सीरीज ‘FIR’ में चंद्रमुखी चौटाला की किरदार निभाकर चर्चा में आईं इस 35 वर्षीय अभिनेत्री ने एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपनी शादी की घोषणा की थी। कविता ‘कहानी घर-घर की’, ‘कुमकुम’ और ‘रीमिक्स’ जैसे टीवी कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं। वह ‘मुंबई कटिंग’ और ‘फिल्लम सिटी’  जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Previous articleSetback to Trump’s immigration order as US judge blocks deportations
Next article‘मन की बात’ में PM मोदी दी छात्रों को परीक्षा की टिप्स, नकल पर की विस्तृत चर्चा