जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की नाबालिग मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और हत्या का मामला शांत होने के नाम ही नहीं ले रहीं है। पहले इस मामले में आरोपियों के समर्थन में उतरे बीजेपी विधायकों का मामला अभी शांत भी नही हुआ कि अब राज्य में बीजेपी के नवनियुक्त उप-मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कठुआ गैंगरेप पर विवादित बयान दे दिया, उनके इस बयान की हर कोई निंदा कर रहा है।
कठुआ रेप मामले को उन्होंने एक ‘मामूली बात’ बताते हुए कहा कि इसे ज़्यादा महत्व देने की ज़रूरत नहीं है। बता दें कि, उनके इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह पत्रकारों से बात करते हुए कह रहें है कि, ‘कठुआ मामला एक छोटी सी बात है, उसको इतनी तूल नहीं देनी चाहिए।’
न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों ने जब गुप्ता से अपनी बात स्पष्ट करने को कहा तो उन्होंने कहा कि, ‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, हमें लड़की (गैंगरेप और हत्या की शिकार) को न्याय दिलाना चाहिए। सरकार के सामने आज खड़ी यह सबसे बड़ी चुनौती है, मुझे लगता है कि इस मामले को हमने ज्यादा ही तूल दे दिया।’
रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया, कठुआ का मामला विचाराधीन है। अब उस पर सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, बार-बार उस मुद्दे को छेड़ना ठीक नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले को तूल देना अच्छी बात नहीं है, मैंने यह कहा कि इस तरह के मामले काफी हैं, जानबूझकर इसको भड़काने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।’
New Deputy CM of #JammuKashmir #KavinderGupta gives a shocking statement on #Kathua Rape and Murder of an 8 year old – "कठुआ मामला छोटा है इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए" Hear it to believe it. @MehboobaMufti pic.twitter.com/zqL4HTNNBF
— Kirandeep (@raydeep) April 30, 2018
गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता के सोमवार(30 अप्रैल) को ही उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। गुप्ता समेत अन्य कई लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली, राज्य के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया था। बता दें कि, मंत्रिमंडल के फेरबदल से पहले राज्य के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने रविवार को रात में इस्तीफा दे दिया था।