सौम्या केस: कोर्ट अवमानना के मामले में जस्टिस काटजू बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार

0

जस्टिस काटजू ने सुप्रीम कोर्ट के अवमानना का नोटिस पर कहा कि वह कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार है व सुप्रीम कोर्ट से अदालत की अवमानना के मामले को बंद करने की गुहार लगाई।

रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वो न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और उन्होंने सौम्‍या केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ जो भी फेसबुक पोस्‍ट किए थे, उनको भी अपनी वॉल से हटा दिया है।

आपको बता दे कि केरल के सौम्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जस्टिस काटजू ने गलत ठहराया था और इसके बाद 11 नवंबर को कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट आकर बहस में हिस्सा लेने को कहा था।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, इस बहस में काटजू कोर्ट में पेश हुए और बहस के दौरान काफी गहमागहमी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अदालत की अवमानना का नोटिस जारी कर 6 हफ्तों में जवाब मांगा था।

अब जस्टिस काटजू ने दो पन्नों की अर्जी दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से मामले को बंद करने की अपील की है। इसके अलावा उन्‍होंने अदालत से यह गुजारिश भी की है कि सुप्रीम कोर्ट छुट्टियों पर जाने से पहले उनके मामले को सुने।

Previous articleअमेरिका: भारत को निशाना बनाने वाले आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराना बंद करे पाकिस्तान
Next articleUN calls on Myanmar’s Aung San Suu Kyi to visit crisis-hit Rakhine