राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में अज्ञात लोगों ने कश्मीरी छात्रों के साथ की मारपीट

0

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार इलाके में छह कश्मीरी छात्रों के साथ बुधवार(19 अप्रैल) की शाम अज्ञात लोगों ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार(20 अप्रैल) को यह जानकारी दी।गंगरार थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि निजी मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले ये छात्र घरेलू सामान खरीदने गए थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनके नाम और पते पूछने के बाद मारपीट की। घटना के बाद वह लोग दुपहिया वाहनों पर बैठकर भाग गए।

मारपीट के बाद घायल कश्मीरी छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। छात्रों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि मेवाड़ विश्वविद्यालय में जम्मू कश्मीर के करीब आठ सौ विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं।

Previous articleVIDEO: देखिए कैसे मुस्लिम शख्स का गला पकड़कर जबरन बुलवाया ‘जय श्री राम’, दी गालियां
Next articleSonu insulted Constitution; should leave India: Cleric