हरियाणा: नमाज पढ़कर लौट रहे कश्‍मीरी छात्र की पिटाई, CM महबूबा मुफ्ती ने कहा- खट्टर सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें

0

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे एक कश्मीरी छात्र की कुछ अज्ञात लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी, पिटाई में छात्र को काफी चोट आई हैं। घटना के समय पीड़ित छात्र जावीद इकबाल जगल जुम्मे की नमाज पढ़ने गए थे। हरियाणा पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PHOTO- @iam_javid

इस हमले में घायल हुए कश्मीरी छात्र जावेद इकबाल जगल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीड़ित कश्मीरी छात्र ने अपने ट्वीट के साथ जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी टैग किया है।

पीड़ित छात्र ने ट्वीट कर बताया कि वह नमाज पढ़ने के लिए अपने दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर गया था। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। इसके साथ ही छात्र ने अपनी कुछ फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहें है।

छात्र के ट्वीट पर तत्काल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संज्ञान लिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में एक एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी पीड़ित छात्रों के संपर्क में है।

कश्मीरी छात्र की पिटाई पर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने सख्त नाराजगी जताई है। महबूबा ने हरियाणा के सीएम को टैग कर ट्वीट किया, ‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्रों की पिटाई खबर सुनकर बेहद सदमे में हूं। मैं प्रशासन से अनुरोध करूंगी कि वह इस मामले की जांच करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।’

उधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उमर ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘यह खौफनाक है। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, उसके खिलाफ है। मैं आशा करता हूं कि हरियाणा का प्रशासनिक अमला इस हिंसा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगा।’

Previous articleRahul Gandhi tweets, “Sensex just placed a solid 800 point No Confidence Motion against Modi’s budget”
Next articleKasganj communal riots: New CCTV footage shows Muslims were preparing for Republic Day when they were attacked