कश्मीर : पीडीपी नेता के घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी से आतंकवादियों ने लूटे हथियार

0

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पीडीपी अध्यक्ष के आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के हथियार रविवार रात अज्ञात आतंकवादियों ने छीन लिए.

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, दयालगाम स्थित वकील जावेद अहमद शेख के आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकमियों पर छह-आठ आतंकवादियों ने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हमला किया और उनकी चार एके राइफल छीन पर फरार हो गए.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान करने के लिए दक्षिण कश्मीर में चेतावनी जारी कर दी गई है. घाटी में पिछले 10 हफ्तों से जारी अशांति के बीच पुलिासकर्मी से हथियार छीनने की यह पांचवीं घटना है.

Previous articleक्या भारत मोदी और नवाज शरीफ के बीच किसी गुप्त समझौते की कीमत चुका रहा है?
Next articleपाक सरकार संसद में पेश कर सकती है हिंदू विवाह विधेयक