कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती आज यानी मंगलवार (15 मई) सुबह 8 बजे से जारी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक के आगे कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पस्त पड़ गई है। राज्य में अब सभी 222 सीटों के रुझान आ गए हैं और तस्वीर साफ होती दिख रही है। 108 सीटों के साथ बीजेपी अब बहुमत से थोड़ा पीछे चल रही है। अब बीजेपी द्वारा बहुमत के साथ अपने दम पर सरकार बनाने को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुआ था। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 112 सीटों की जरूरत है।
दरअसल, कांग्रेस ने मौके पर चौका मारते हुए बीजेपी को सत्ता हासिल करने से रोकने के लिए बड़ा दांव चला है। उसने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इस बीच बीजेपी ने भी सक्रिय होते हुए अपने तीन सीनियर नेताओं प्रकाश जावड़ेकर, जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान को कर्नाटक रवाना कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने देवगौड़ा और कुमारस्वामी से बात की है। उन्होंने हमारे ऑफर को स्वीकार कर लिया है। उम्मीद है कि हम साथ होंगे।
बहुमत से बीजेपी के 8 सीटें दूर रहने का फायदा कांग्रेस ने उठाया है। उसने गोवा-मणिपुर का सबक याद रखा और 78 सीटों के बावजूद फुर्ती दिखाते हुए 37 सीटों वाले जनता दल सेक्युलर को समर्थन का एलान कर दिया। ये भी कहा कि मुख्यमंत्री जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी होंगे। उसने दावा किया कि एचडी देवेगौड़ा और कुमारस्वामी को प्रस्ताव मंजूर है। उधर, जेडीएस प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कहा 18 मई को शपथ लेंगे। वहीं जेडीएस के कुमारस्वामी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया है। उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए शाम 5:30 से 6 बजे के बीच वक्त मांगा है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित परिणामों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पीछे होते दिखाई दे रही है। बीजेपी उम्मीदवारों ने अब तक 93 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 11 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने 73 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 5 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जबकि जद (एस) ने 37 सीट जीत ली है। क्षेत्रीय दल केपीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं बहुजन समाज पार्टी भी एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीवार ने अभी तक बढ़त बनाई हुई है।
बता दें कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था। आर. आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक मिले परिणामों और रूझानों में बीजेपी ने दो सीटें जीत ली है जबकि 107 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 112 का है।
देखें लाइव अपडेट्स :-
- सिद्धारमैया ने कहा- हमने जेडीएस को समर्थन देने के बारे में राज्यपाल और देवगौड़ा जी को जानकारी दे दी है
- सिद्धारमैया ने कहा- हमने जेडीएस को बिना शर्त समर्थन देने के फैसला किया है, उन्होंने कहा कि कुमार स्वामी मुख्यमंत्री होंगे
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का पेश किया दावा
- येदियुरप्पा के बाद अब जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे।
- बीजेपी ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का पेश किया दावा।
- राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे येदियुरप्पा, उन्होंने कहा कि हम सबसे बड़ी पार्टी इसलिए सरकार बनाने का हमारा हक है
- जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का किया दावा, राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में कहा मुझे कांग्रेस का समर्थन स्वीकार है, शाम 5:30 से 6 के बीच मिलने का समय दें
- राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रहे हैं जेडीएस के नेता
- जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद भी कांग्रेस सत्ता में आने का प्रयास कर रही हैः येदियुरप्पा
- शाम 5 बजे कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे कुमारस्वामी
- बहुमत से पहले अटका BJP का विजय रथ, चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 104, कांग्रेस 77, जेडीएस 38, बीएसपी, केपीजेपी और निर्दलीय एक-एक पर आगे
- हम अंतिम परिणाम आने के बाद भविष्य की योजना पर फैसला करेंगे, मैं कांग्रेस या जेडी (एस) के बारे में बात नहीं करना चाहताः बीएस येद्दियुरप्पा
- जेडीएस ने कांग्रेस का प्रस्ताव स्वीकार किया, JD(S) प्रवक्ता का दावा- 18 मई को मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
- कांग्रेस और जेडीएस के नेता आज शाम राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
- हमारी देवगौड़ा जी और कुमारस्वामी से फोन पर बात हुई। उन्होंने हमारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। उम्मीद है कि हम साथ आएंगे: गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस
- हम जनादेश का सम्मान करते हैं। हम इस चुनाव नतीजों के आगे अपना सर झुकाते हैं। हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है। कांग्रेस ने जेडीएस को सरकार बनाने के लिए समर्थन का ऑफर दिया है: कांग्रेस
- बहुमत से पहले अटका BJP का विजय रथ, चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 106, कांग्रेस 75, जेडीएस 38, बीएसपी, केपीजेपी और निर्दलीय एक-एक पर आगे
- बीजेपी को रोकने में जुटी कांग्रेस, एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंमत्री बनाने के लिए कांग्रेस तैयार: मीडिया रिपोर्ट
- कांग्रेस की सीटें घटी लेकिन बढ़ गया वोट प्रतिशत, चुनाव आयोग के मुताबिक BJP को अब तक 36.7% , कांग्रेस को 38.0%, जेडीएस को 17.7% वोट मिले हैं। वहीं, बीएसपी को 0.4% वोट प्राप्त हुए हैं। 0.9% लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।
- अब 222 सीटों के रुझान आ गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 101, कांग्रेस 69, जेडीएस 39, बीएसपी, केपीजेपी और निर्दलीय एक-एक पर आगे
- नई दिल्ली: आज शाम 6 बजे पार्टी मुख्यालय में होगी बीजेपी की पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक।
- मैं कर्नाटक के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। इसका श्रेय PM मोदी और अमित शाह जी की मेहनत को जाता है। साथ ही राज्य के नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और RSS को जाता है: राम माधव, BJP
- चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को अब तक 37.6 फीसदी (112 सीट), कांग्रेस को 37.3 फीसदी (57 सीट), जेडीएस को 18.0 फीसदी (37 सीट) वोट मिले हैं। वहीं, बीएसपी को 0.4% (1 सीट) वोट प्राप्त हुए हैं। 0.9% लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।
- 222 सीटों के रुझान आ गए हैं और तस्वीर साफ होती दिख रही है। इसके मुताबिक बीजेपी 100 के आंकड़े को पार कर बहुमत के करीब पहुंचती दिख रही है।
- जेडीएस से गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सही पोजिशन 11 से 11.30 बजे तक ही पता चल पाएगी। मैं इस बारे में गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत से चर्चा करूंगा
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: रुझानों में BJP को बढ़त, चुनाव आयोग के मुताबिक
बीजेपी- 72 सीट
कांग्रेस- 44 सीट
जेडीएस+- 33 सीटों पर आगे - कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: रुझानों में BJP को बढ़त, टाइम्स नाउ के मुताबिक
बीजेपी- 96 सीटकांग्रेस- 80 सीटजेडीएस+- 33 सीटों पर आगे - कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: रुझानों में BJP को बढ़त
बीजेपी- 93 सीटकांग्रेस- 80 सीटजेडीएस+- 41 सीट - कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर
बीजेपी- 78 सीटकांग्रेस- 75 सीटजेडीएस+- 24 सीट - कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, बादामी में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया अब आगे चल रहे हैं।
- शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर
बीजेपी- 72 सीट
कांग्रेस- 63 सीट
जेडीएस+- 23 सीट - शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 17, बीजेपी 4
- शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त
- टीवी- 9 के मुताबिक कांग्रेस को 17 सीटों की बढ़त, बीजेपी को 4 सीटों की बढ़त
- वोटो की गिनती शुरू