कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, लग चुकी है वैक्‍सीन; अस्पताल में भर्ती

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह आठ महीने में दूसरी बार कोविड-19 से ग्रस्त हुए हैं। 78 वर्षीय येदियुरप्पा को इससे पहले 2 अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। येदुयुरप्‍पा ने गत 12 मार्च को कोरोना वैक्‍सीन भी लगवाई थी।

बीएस येदियुरप्पा
फाइल फोटो: @BSYBJP

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा शुक्रवार को ट्वीट किया, “हल्के बुखार के बाद आज मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट में संक्रमण का पता चला है। मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।” मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से ध्यान रखने और पृथक-वास में जाने को कहा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री को बुखार की शिकायत थी तो वह सामान्य जांच के लिए रमैया अस्पताल गए थे जहां उनकी कोविड जांच की गई। उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब उन्हें मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। येदियुरप्पा पिछले साल भी संक्रमित होने के बाद नौ दिन तक मनिपाल अस्पताल में भर्ती रहे थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने तेज बुखार और थकान के बाद गुरुवार को बेलगावी में उपचुनाव प्रचार के लिए निर्धारित अपना दौरा छोटा कर दिया था। इससे पहले आज उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर और शीर्ष अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक राज्य में कोविड-19 के हालात पर आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की थी और मीडिया को भी संबोधित किया था।

येदुयुरप्‍पा ने गत 12 मार्च को कोरोना वैक्‍सीन भी लगवाई थी। वैक्‍सीन लगवाते हुए अपनी तस्वीर शेय करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने 8 मार्च को एक ट्वीट में लिखा था, “आज मैंने बैंगलोर मेडिकल कॉलेज में मेड इन इंडिया कोविद -19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। मैं उन सभी योग्य लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को पंजीकृत करें और जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं।”

गौरतलब है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,17,353 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गयी है। इसी अवधि में 1185 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1,18,302 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,25,47,866 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।

Previous articleकोरोना वैक्सीन लेने के 1 दिन बाद अभिनेता विवेक को आया हार्ट अटैक, ICU में भर्ती
Next articleमेरठ: कार में मृत मिले BJP पार्षद, पास से देसी पिस्तौल, शराब की बोतल और गिलास मिला; पुलिस अधिकारी से मारपीट के बाद आए थे सुर्खियों में