सोशल मीडिया पर ‘आंटी’ कहे जाने पर करीना कपूर खान बेहद नाराज हैं। यूजर्स द्वारा फिल्मी हस्तियों को आए दिन निशाना बनाए जाने पर अभिनेत्री भड़क गईं। एक आगामी वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सोनम कपूर आहूजा और कपिल शर्मा इसके मेजबान व अभिनेता अरबाज खान के साथ बात करते नजर आ रहे हैं।

इस एपिसोड का दो मिनट का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरबाज करीना से बात करते दिखाई दे रहे हैं। वह ऐक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर उनके लिए किया गया एक कॉमेंट दिखाते हैं। इस कॉमेंट में यूजर ने करीना के लिए लिखा होता है, ‘अब तुम एक आंटी हो… एक किशोरी की तरह बर्ताव करना और कपड़े पहनना बंद करो।’
इसे पढ़ने के बाद करीना मुस्कुराती हैं और बाद में इस तरह के मीन कॉमेंट्स पर नाराजगी जाहिर करती हैं। करीना कपूर खान कहती हैं कि, ‘लोगों को लगता है कि मशहूर हस्तियां, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों के अंदर कोई भावना नहीं होती हैं। वह उम्मीद करते हैं कि हम बस सबकुछ हल्के में लेते रहें।’
बता दें कि, करीना अपने फैशनेबल कपड़ों के कारण अक्सर ही यूजर्स के निशाने पर आती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘गुड न्यूज’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्षय कुमार स्टारर यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं।