करण जौहर बोले- देशभक्ति वाला वीडियो जारी कर हुई पीड़ा, लगा सिर पर कोई बंदूक तान रखी हो

0

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को लेने की वजह से महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के निशाने पर आने के बाद मांफी मांगने वाला वीडियो जारी कर उन्हें बहुत पीड़ा हुई। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि पाक कलाकार को लेकर मनसे ने करण की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी थी। हालांकि, करण द्वारा माफी मांगने का वीडियो जारी किए जाने के बाद मनसे ने अपना विरोध वापस ले लिया था।

करण ने कहा कि उन्हें कैमरे के सामने बैठकर अपनी राष्ट्रीयता और देशभक्ति के बारे में बोलना तकलीफदेह लगा। उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा हैं और जब उन्हें माफी का वीडियो बनाने की सलाह दी गई तो उन्हें बहुत पीड़ा महसूस हुई।

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मशहूर फिल्मकार ने बताया कि वह वीडियो जारी करते वक्त फूट-फूट कर रोना चाहते थे। उन्हें उस समय ऐसा महसूस हुआ, जैसे किसी ने उनके सिर पर बंदूक तान रखी हो।

करण ने कहा कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के समय मैं विचारधारा और परिस्थिति के बीच फंस गया था। इस बारे में मेरे अपने विचार और धारणाएं थीं, लेकिन स्टूडियो-कलाकारों और फिल्म की टीम के प्रति मैं जवाबदेह हूं, इसलिए मुझे बयान देना पड़ा, जिसके बारे में मैं बुरा महसूस करता हूं।

Previous articleNot just local BJP leaders, but big names too involved in Gujarat sex racket: AAP
Next articleराजस्थान के साईबर एक्सपर्ट ने गृह मंत्रालय साईबर अटैक मामले में संदिग्ध पाकिस्तानी युवक की पहचान की