करण जौहर के साथ सेल्फी ले रहें फैन को बॉडीगार्ड ने हटाया पीछे, डायरेक्टर ने भी यूं किया नजरअंदाज, वीडियो वायरल

0

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, करण जौहर का फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन वे उसे नजरअंदाज करके निकल जाते है।

बता दें कि, इस वीडियो को voompla नाम के यूजर ने शुक्रवार(27 अप्रैल) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें है। voompla के मुताबिक, यह वीडियो उस समय का है जब  करण जौहर ‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ की डायरेक्टर जोया अख्तर की पार्टी से लौट रहे थे।

वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि, करण जौहर अपनी कार की ओर जा रहे थे। इसी बीच, एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके सामने आ गया। वीडियो में दिख रहा है कि, फैन करण के साथ तस्वीर खिंचवाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन करण जौहर के बॉडीगार्ड उसे सेल्फी नहीं लेने देते हैं और पीछे हटा देते हैं। इतना ही नहीं, करण जौहर भी फैन की परवाह किए बगैर अपनी कार में बैठकर निकल जाते हैं।

फिलहाल, यह वीडियो कब और कहां का है ‘जनता का रिपोर्टर’ इसकी पुष्टी नहीं करता है। बता दें कि, करण जौहर की आने वाली फिल्मों में ‘कलंक’ से लेकर ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2’ शामिल हैं।

Ooopsiee no selfie this time ?? @voompla KJo makes a quick dash to his car after partyin’ at ZNMD director Zoya Akhtar’s house in Bandra… a fan barged in for a selfie but was pushed back by a bodyguard.. altho stopped in his tracks momentarily, KJo hopped his way into the car and zipped off in the night ❤❤ FOLLOW ? @voompla INQUIRIES ? @ppbakshi . #voompla #bollywood #karanjohar #zoyaakhtar #zindaginamilegidobara #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactress #mumbaidaily #mumbaidiaries #mumbaiscenes #mumbai #bandrawest #bandrascenes #bandralife #desinights #bollywoodnights #selfiemania #selfietym #ekselfietohbantahai #dharmaproductions #glassesarecool #glassesaresexy #delhidiaries #yashjohar #desigirl #indianactress #bollywoodactresses #bollywoodstylefile

A post shared by Voompla (@voompla) on

Previous articleIAS टॉपर टीना डाबी ने अपनी शादी की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर की शेयर, तस्वीर हुई वायरल
Next articleUPSC Results 2017: Haryana’s Anu Kumari inspires millions, secures all India 2nd rank