सुनील ग्रोवर ने जब से ‘कपिल शर्मा’ का शो छोड़ा है, तब से इसकी लोकप्रियता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ये गिरावट ना केवल टीआरपी को लेकर है बल्कि इसके कंटेंट पर भी लगातार उंगलियां उठ रही हैं।
PHOTO- दैनिक भास्करइन सबके बीच द कपिल शर्मा शो की गिरती हुई टीआरपी ने कपिल को परेशान कर रखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि इस परेशानी को दूर करने के लिए कपिल ने बेहद बोल्ड प्लानिंग की है, इस शो में जल्द ही मोनिका कैस्टेलिनो की एंट्री होने वाली है। मोनिका ने ‘मेन नॉट अलाउड’ और ‘कामा सुन्दरी’ जैसी एडल्ट फिल्मों से बड़े पर्दों पर खूब धूम मचाया था।
खबरों के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ में मोनिका की एंट्री से युवा वर्ग इससे जुड़ेगा और इसकी टीआरपी भी बढ़ेगी। अब तक फैमिली शो माने जाने वाले इस शो में पहले भी नॉनवेज जोक्स की कमी नहीं थी लेकिन वो अब तक सिर्फ बातों तक ही सीमित था। मोनिका के ग्लैमर के तड़के से शो का कितना भला होगा ये तो बाद में ही पता चलेगा।
आपको बता दें कि 2016 में कपिल शर्मा को फोर्ब्स की 100 सर्वश्रेष्ठ सेलेब्स में से टॉप टेन में जगह दी गई थी। उनका शो टीआरपी के मामले में काफी आगे था। लेकिन हाल ही में सुनील ग्रोवर,चन्दन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और अली असगर द्वारा शो छोड़े जाने के बाद इसकी टीआरपी जमीन सूंघ रही है।