कॉमेडियन कपिल शर्मा के प्यार का इजहार हुआ वायरल, कहा- दीपिका अब मैं तुम्हें नहीं करुंगा मिस

0

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शनिवार सुबह (18 मार्च) को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे गिन्नी चतरथ के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर के साथ उन्होंने लिखा है, मिलिए मेरी पत्नी से, मै इससे दीपिका से भी ज्यादा प्यार करता हूं।

फोटो कपिल शर्मा के फेसबुक से

शादी की बात को कपिल ने खुलकर स्‍वीकार नहीं किया है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, ‘गिन्नी मुझे पूरा करती हैं। लव यू गिन्नी, प्लीज गिन्नी का स्वागत कीजिए’।

बता दें कि, कपिल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शेयर करने के करीब दो घंटे के अंदर इसे एक हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।

https://www.facebook.com/kapilsharmak92481/photos/a.537448436285745.116939.534383099925612/1464672856896627/?type=3&theater

बता दें कि, कई बार कपिल शर्मा को दीपिका का जिक्र करते हुए देखा गया है। कपिल ने दीपिका पादुकोण जिक्र करते करते हुए भी ट्वीट पर लिखा कि, ‘दीपू अब मैं तुम्हें मिस नहीं करूंगा।’

साथ ही कपिल के इस फोटो पर कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने कमेंट किया है और उन्‍होंने कपिल शर्मा को बधाई दी है।

बता दें कि, गिन्नी का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ है और उनका असली नाम भवनीत चत्रार्थ है। वो कपिल के साथ शो ‘हंस बलिए’ में नजर आई थीं। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे।

Previous articleKapil Sharma introduces his girlfriend to public on Twitter
Next articleदेखें वीडियोः गाने की फरमाइश करने वाली महिला टीचर पर भड़क गए लोकगायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी