कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी आंखें दान करने का फैसला किया है, जी हां यह ऐलान उन्होंने राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के मेंबर्स से प्रभावित होकर किया। हाल ही में कपिल ने अपने शो में ‘द कपिल शर्मा शो’ में राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को बुलाया था। टीम मेंबर्स के साथ बातचीत करते हुए कपिल इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने आंखें दान में देने का ऐलान कर दिया।
फाइल फोटोमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बारे में कपिल ने कहा कि हमें कई बार इस बात का ध्यान नहीं रहता कि हमारी तरफ से उठाया गया एक छोटा सा कदम किसी को बहुत खुश कर सकता है। उनसे बात करने के बाद मुझे अहसास हुआ कि आंखे दान करने का फैसला मुझे काफी साल पहले ले लेना चाहिए था।
इसलिए अब मैंने इस बात का फैसला ले लिया है कि मैं आंखें दान करुंगा। अगर मेरे जाने के बाद कोई मेरी आंखों से दुनिया देख सकता है तो यह मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छी बात है।
बता दें कि, ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होता है। हालांकी कपिल शर्मा ने जो कदम उठाया है ये किसी के लिये भी प्रोत्साहन और जागरूक होने का कारण हो सकता है।