कॉमेडियन कपिल शर्मा और कृष्ण अभिषेक के बीच खत्म हुआ मतभेद, ‘द कपिल शर्मा शो’ में भारती सिंह के साथ आएंगे नजर

0

पिछले कुछ दिनों से टीवी जगत से गायब चल रहें बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा बहुत जल्द ही टेलीविजन पर एक बार फिर से वापसी करने जा रहे। बता दें कि कपिल शर्मा जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ इस शो में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक दोनों अब कपिल शर्मा शो का हिस्सा होंगे। कपिल का नया शो दिसंबर में आने की संभावना है। खबर की पुष्टि करते हुए भारती ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘लंबे समय बाद हम सब एक साथ मिलेंगे, यह दर्शकों के लिए ट्रीट होगा।’

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया ‘कपिल शर्मा अभी बहुत खुश हैं, डिटॉक्स सेशन के बाद वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और उनकी शादी भी आने वाली है। वह अपनी जिंदगी के बहुत अच्छे पल गुजार रहे हैं। कहा जाता है कि उनमें और कृष्णा मे मनमुटाव है, लेकिन कृष्णा खुशी-खुशी यह शो करने के लिए राज़ी हो गए। भारती तो कपिल को अपना बड़ा भाई मानती हैं और उन्होंने शो को सुपरहिट बनाने का वादा किया है।’

फिलहाल, शो को दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। पहले यह दिवाली के समय लॉन्च होने वाला था। बता दें कि कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को अमृतसर में शादी करेंगे, जबकि रिसेप्शन 14 दिसंबर को होगा।कपिल ने कुछ समय पहले ही ट्वीट कर अपनी वापसी का ऐलान किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘जल्द वापस आ रहा हूं ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आपके लिए सिर्फ सोनी टीवी पर।’

चैनल ने भी आधिकारिक बयान जारी कर कहा था- ‘हां, कपिल शर्मा सोनी एंटरटेंमेंट टेलिविजन पर अपने सफल कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के साथ वापसी कर रहे हैं।’

Previous articlePM मोदी को ‘मॉडल’ और ‘हीरो’ बताने वाले पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एम आर शाह सहित सुप्रीम कोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश
Next article“सीखने की कोई उम्र नहीं होती” शायद यह मुहावरा 98 फीसदी नंबर लाने वाली 96 साल की दादी के लिए ही बना था