‘AAP’ मंत्रियों से उपराज्यपाल ने मिलने से किया मना, कपिल मिश्रा का आरोप, LG ने किया मेरा फोन नंबर ब्लॉक

0

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फिनलैंड टूर छोड़कर वापस आने के LG नजीब जंग के फरमान के बाद दिल्ली के मंत्री और आप नेताओं ने नजीब जंग पर राजनैतिक हमले तेज कर दिए हैं

दरअसल, LG नजीब जंग ने शुक्रवार देर शाम डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को वापस आने का फरमान जारी किया था. जंग ने यह फरमान डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप के चलते दिया।

आदेश के तुरंत बाद सिसोदिया ने ट्वीट कर सफाई दी.”मैं दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था सुधारने में लगा हूं और मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। दुनिया से अच्छी चीजें सीखना गलत तो नहीं? मैं छुट्टी नहीं मना रहा हूं बल्कि फिनलैंड के स्कूल, कॉलेजों में जाकर ये समझ रहा हूं कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।”

LG पर निशाना साधते हुए टूरिज्म मिनिस्टर कपिल मिश्रा ने भी नजीब जंग ने उन्हें लंबा लेटर लिखा दिया लेटर में कपिल मिश्रा ने कहा ”सर कल रात को खबर आई कि आपने आदरणीय मनीष सिसोदिया जी को अपने काम बीच में छोड़ कर दिल्ली वापस आने का फैक्स भिजवाया हैं।  अच्छा होता मुझे या सत्येंद्र जैन जी को बुलाकर मन में चिंताएं थीं तो बात कर लेते।

उन्होने कहा, हमें बुलाकर बात करने की जगह फ़िनलैंड में मनीष जी को फैक्स भेजने का रहस्य क्या है सर? सत्येंद्र जैन जी और मैं लगातार प्रयास कर रहे है, अस्पतालों के दौरे, जन संपर्क, फोगिंग और जन जागरण का काम खुद सबके साथ मिलकर कर रहे है। बड़ा अच्छा लगेगा अगर आप भी साथ चले। कुछ अस्पतालों का दौरा करे। कहीं साथ मिलकर फोगिंग करें।

उपराज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाने के बाद कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि- लोग बता रहे है वीकएंड पर एलजी साब हमेशा दिल्ली से बाहर चले जाते है, मतलब कि मनीष जी दिल्ली अभी आ जाएं तो एलजी साब तब भी सोमवार को ही उनसे मिलेंगे

अपने ट्विटर वॉल पर कपिल शर्मा ने लिखा है कि देर रात एलजी साब ने मनीष जी को फैक्स भेजा, हमे लगा कुछ बहुत अरजेंट होगा. मैं और सत्येंद्र जी दौड़े दौड़े उनके दफ्तर पहुंचे पर वो छुट्टी पर है साब आज छुट्टी पे ह

Previous articleआरएसएस-गोवा विवाद पर पर्रिकर ने कहा- मैं एक अनुशासित स्वयंसेवक हूं
Next articleSanjay Dutt to play army officer in his next