VIDEO: दिल्ली विधानसभा में हंगामा, कपिल मिश्रा ने AAP विधायकों पर लगाया हाथापाई का आरोप

0

देश की राजधानी दिल्‍ली विधानसभा में बुधवार (31 मई) को जब हंगामा मच गया तब आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्‍ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के साथ हाथापाई की और हंगामे के बाद कपिल मिश्रा को मार्शलों ने सदन से बाहर किया।

विधायकों ने मिश्रा को घेरकर उनका गला दबाने की कोशिश की। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दर्जन भर विधायक कपिल मिश्रा को पकड़ कर पीट रहे हैं। ख़बरों के अनुसार, हंगामे के बाद ही कपिल मिश्रा को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया।

विधानसभा से बाहर निकाले जाने के बाद कपिल मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि, मैंने विधानसभा के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी कि अरविंद केजरीवाल के घोटाले को लेकर जांच करें और मुझे बोलने का मौका दें। मैंने मांग की कि रामलीला मैदान में जनता के सामने अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन के घोटाले के खिलाफ विशेष सत्र बुलाना चाहिए। यह कहते हुए जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो आम आदमी पार्टी के चार-पांच विधायकों ने मुझे मारना शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि, मेरी छाती में घूंसे मारे गए लातें मारी गईं मुझे कुछ चोटें भी आई हैं।

Previous articleVIDEO: Kapil Mishra says he was thrashed by AAP MLAs inside assembly
Next articleVIDEO: फाइनल सबूत! अर्नब गोस्वामी ने पत्रकारिता छोड़कर RSS ज्वाइन कर लिया है