कोल्ड स्टोरेज में ब्‍लास्‍ट के बाद झटके से गिरी पूरी बिल्डिंग, कई मजदूरों के दबें होने की आशंका

0

कानपुर के शिवराजपुर में एक कोल्ड स्टोरेज की बील्डिंग में एकाएक धमाका हो गया जिससे बील्डिंग भरभरा कर गिर गई। उस समय कोल्ड स्टोर में कई मजदूर काम कर रहे थे। बिल्डिंग में अमोनिया गैस के रिसाव के कारण एक बहुत बड़ा धमाका हुआ और भगदड़ फैल गई। जिसमें 30 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, घटना कानपुर के शिवराजपुर स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज की है। यहां कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस के रिसाव के चलते एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि कोल्ड स्टोर की पूरी बिल्डिंग एक झटके में भर-भराकर गिर गई। वहीं कोल्ड स्टोर में मौजूद 30 से अधिक मजदूरों के दबें होने की आशंका बताई जा रही है।

SP ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि शिवराजपुर के कटियार कोल्ड स्टोरेज में आज दिन में करीब साढ़े बारह बजे गैस का रिसाव शुरू हो गया । उसके बाद कोल्ड स्टोरेज में तेज धमाका हुआ और उसके बाद कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गयी। इस कोल्ड स्टोरेज से चार घायल लोगों को निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ।

 

Previous articleनोएडा में युवती को अगवा कर किया गया सामूहिक बलात्कार विरोध करने पर दरिंदों ने किया हत्या का प्रयास
Next articleयूपी के CM बनने के सवाल पर बोले राजनाथ सिंह ‘सब फालतू है’