जब कन्हैया ने रिपोर्टर से पुछा, क्या तुम ज़ी न्यूज से हो?

0

अगस्ता स्कैम पर बार-बार रिपोर्टर द्वारा सवाल पुछे जाने पर कन्हैया ने पत्रकार से सवाल कर डाला क्या तुम ज़ी न्यूज से हो? जेएनयू छात्र नेता हाल ही में अपने गृह प्रदेश बिहार से वापस लौटे है। वहां उन्होंने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर स्थानीय पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

कन्हैया बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे तो ईटीवी पत्रकार ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में उनकी राय जाननी चाही, शुरुआत में तो कन्हैया ने इसका जवाब देने से साफ मना कर दिया।

कन्हैया का कहना था कि वे उसके लिए अधिकृत व्यक्ति नहीं हैं। जब ईटीवी पत्रकार ने बार-बार इस मामले पर उनसे सवाल पूछा तो वे उखड़ गए। तपाक से कन्हैया ने पूछा, क्या आप जी न्यूज से हैं?

जवाब में जब पत्रकार ने कहा कि वे ईटीवी से हैं तो फिर कन्हैया शांत हुए और कहा कि तब आप पर भरोसा किया जा सकता है। इसके बाद कन्हैया ने कहा कि देश के अंदर अगर कोई भी लूट है तो हम उसके खिलाफ हैं।

Previous articleDalit woman raped and brutally murdered in Kerala
Next article“साल 2015 में भारत में सहिष्णुता को चोट पहुंची और धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन वाली घटनाओं में इजाफा हुआ”