लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हिंसा की घटनाएं और कुछ इलाकों में ईवीएम में खराबी की घटनाओं के बीच सोमवार (29 अप्रैल) को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में 64 फीसदी मतदान हुआ। इस कड़ी में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया। मुंबई में मतदान केंद्रों के बाहर उद्योगपतियों और बॉलीवुड सितारों की कतार लगी रही जहां छह सीटों पर चुनाव हुआ।
सुबह से ही मतदान के दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों का उत्साह देखने को मिला। बॉलीवुड के नामी-गिरामी कलाकार अपने-अपने इलाकों के बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। मतदान करने वालों में अपने तीखे बयानों के लिए मशहूर मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी फेम कंगना रनौत भी शामिल रहीं। हालांकि, वोट डालने के बाद कंगना रनौत ने बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
कंगना ने सोमवार को मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत अब सही मायनों में आजाद हो रहा है, क्योंकि पहले हम इटालियन सरकार के गुलाम थे। भले ही उन्होंने किसी का जिक्र नहीं किया लेकिन यह स्पष्ट तौर पर कांग्रेस पर हमला था। बता दें कि कंगना बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोर समर्थक मानी जाती रही हैं, क्योंकि उनके कई बयान ऐसे आए हैं, जिनमें उन्होंने खुलकर पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफें की हैं।
पोलिंग बूथ पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत में कंगना ने कहा, ‘यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है और यह पांच साल में एक बार आता है, इस दिन का इस्तेमाल करना चाहिए। मुझे लगता है कि सही मायने में भारत अब आजाद हो रहा है, इससे पहले हम कभी मुगल, कभी ब्रिटिश तो कभी इटैलियन गवर्नमेंट के गुलाम थे, तो अपना स्वराज का हक है उसे आजमाइए और जरूर आज इसका उपयोग कीजिए।’
#ElectionAlert – Kangana Ranaut casts her vote in Khar, Mumbai West. “The country situation was very bad when @INCIndia was in power. Time has come for ‘Swaraj’ so we should go in large numbers and vote for India”, claims Kangana. | #ElectionsWithNews18 #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/xpEDPjbZcW
— News18 (@CNNnews18) April 29, 2019
लोगों से बड़ी संख्या में भारत के लिए मतदान का आग्रह करते हुए कंगना ने आगे कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान देश की जो हालत थी, उससे बुरी हालत कोई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, ‘इससे पहले तो हमारा देश गुलाम ही था। हमारे राजनेता लंदन में चिल करते रहते थे। देश में गरीबी, प्रदूषण को लेकर जितनी दुर्दशा है, जब तक कांग्रेस थी, इससे बुरी स्थिति हो नहीं सकती थी। अब हमारे स्वराज और स्वधर्म का समय आया है। हमें बड़ी संख्या में बाहर निकलकर भारत के लिए वोट करना चाहिए।’
दरअसल, कंगना के इस बयान से ऐसा लगता है कि ‘इटालियन’ शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए किया होगा, जिनकी जड़ें इटली से जुड़ी हैं। उन्होंने कांग्रेस का लगभग दो दशकों तक नेतृत्व किया। कंगना के इस बयान खबर लिखे जाने तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रियाएं नहीं आई है, हालांकि अभिनेत्री के बयान पर बवाल बढ़ना तय है।