भाजपा सांसद वरुण गांधी के ट्वीट पर कंगना रनौत ने किया पलटवार

0

भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भाजपा सांसद वरुण गांधी के उस ट्वीट पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री की आलोचना की थी। गांधी के ट्वीट को देख आगबबूला हुईं कंगना रनौत ने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली है।

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण गांधी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “मैंने 1857 के देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम का भी जिक्र किया था, जो नाकामयाब रहा था, जिसके कारण ब्रिटिश का अत्याचार और क्रूरता और बढ़ गई थी। हालांकि, लगभग 100 साल बाद हमें गांधी जी के भीख मांगने पर आजादी मिली। जा और रो अब।”

बता दें कि, कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ समिट में विवादित बयान देते हुए कहा था कि 1947 में देश को मिली आजादी भीख थी और असल आजादी 2014 में मिली है। कंगना के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान में कंगना का इशारा भाजपा की सरकार की तरफ था।

कंगना के इस बेतुके बयान से देशवासियों में अभिनेत्री के खिलाफ रोष पैदा हो रहा है और वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई लोग कंगना से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग कर हैं।

वहीं, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अभिनेत्री का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, “कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?”

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने मुंबई में अभिनेत्री के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर शिकायत की है। प्रीति ने कंगना के बयान को देशद्रोह बताते हुए मुंबई पुलिस से अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की है। प्रीति ने कहा कि आईपीसी की धारा 504, 505 और 124ए के तहत कार्रवाई के लिए अनुरोध किया गया है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleVIDEO: सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी के बयान पर भी विवाद, BJP ने पूछा- “राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला है”
Next articleIndia name squad for Test series against New Zealand; Virat Kohli to miss first Test; Rohit Sharma, Jasprit Bumrah rested